अन्तरिक्ष के रोचक तथ्य जाने Know Amazing Facts About Space
![]() |
Space Astronaut |
2. अंतरिक्ष सूट ( Space Soot ) को बनाने में लगभग 12 मिलियन डाॅलर खर्च होता हैं।
3. आप अंतरिक्ष ( Space ) में रो नहीं कर सकते है कहने का अर्थ है की Space में गुत्वाकषर्ण Gravity ना होने के कारण आपके आँसू कभी गिरेंगे ही नहीं।
4. क्या आपको पता है स्पेस ( Space ) में पहली बार सेल्फी Selfie 1966 में बज एल्ड्रिन द्वारा खींची लिया गया था। अब इस सेल्फी की कीमत 6 लाख रूपए हो चुकी है।
5. आपको इस fact सुनकर हसी आएगी की स्पेस ( Space ) में जाने वाले एस्ट्रोनॉट (Astronaut) पाद नहीं सकते, क्योंकि वहां गुरुत्व (Gravity) नहीं है, जिसके कारण पेट में द्रव्य को गैस से अलग हो पाते है।
इसे भी पढ़े :- 15 Mind Blowing Funny Facts in Hindi Part 1
7. अंतरिक्ष Space में हमारी सूरज सफेद दिखाई देता है जबकि हमे पृथ्वी से सूरज पीला दिखाई देता है।
8. 10 अगस्त 2015 को, नासा के अंतरिक्ष यात्री ने पहली बार अंतरिक्ष( Space ) में ही उगाया हुआ खाना खाया।
10.अंतरिक्ष ( Space ) में अंतरिक्ष यात्री अपने पेशाब को एक विशेष जल उपचार संयंत्र से गुजारते है जिससे वो पेशाब पीने के योग्य हो जाये।
इसे भी पढ़े :- मनुष्य शरीर के 10 अद्भुत और रोचक तथ्य Know 10 Amazing facts about human body
11. अंतरिक्ष ( Space ) में यदि आप तेज चिल्लाते है तो आपकी आवाज कोई नहीं सुन पायेगा क्योकि वहां पर आपकी आवाज को एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचाने का कोई माध्यम Medium नहीं हैं।
12. क्या आपको पता है कि अंतरिक्ष ( Space ) में यदि धातु के दो टुकड़े एक दूसरे को स्पर्श कर लें तो वे स्थायी रूप से जुड़ जाते हैं।
13. अंतरिक्ष यात्री जब अंतरिक्ष ( Space ) से लौटकर पृथ्वी पर आते है तो उन्हें पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण Gravity के हिसाब से ढलने में थोड़ा समय लगता है। अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर अंतरिक्ष की तरह चीजों को हाथ से छोड़ देते हैं जिससे पृथ्वी पर चीजें जमीन पर गिर जाती हैं और टूट जाती हैं।
15. Space में भोजन भी द्रव्य के रूप में लेते है क्योकीं सूखे भोजन हवा में तैरने लगेगें और इधर उधर टकराने के साथ ही स्पेस यात्री की आंख में भी घुस जाएगा ऐसा इसलिए है क्युकी अंतरिक्ष ( Space ) में Gravity नहीं है और ऐसी कारण स्पेस यात्री भोजन पर नमक या मिर्च नहीं छिड़क सकते है।
16. 20 जुलाई, 1969 को अमेरिका ( America ) के Apollo 11 मिशन के जरिए चांद पर पहली बार इंसान के कदम पड़े थे और तब Neil Armstrong ने चांद पर कदम रखते हुए कहा एक छोटा-सा कदम, लेकिन मानवता के लिए एक लंबी छलांग।
इसे भी पढ़े :- जापान देश के 15 Amazing Facts जो आपने कभी सुना नहीं होगा।
17. अंतरिक्ष ( Space ) में आप हर 90 मिनट में सूर्योदय देख सकते हैं लेकिन इसी कारण अंतरिक्ष यात्री को सोने में काफी परेशानी होती है।
18. क्या आपको पता है कि अंतरिक्ष ( Space ) में पानी का एक विशाल भंडार तैरती अवस्था में पाया गया है।
0 Comments
Thanks You So Much for Reading This Article.If you asked any Query, we must reply immediately.